नई दिल्ली, फरवरी 24 -- महाकुंभ को लेकर विपक्षी नेताओं की बयानवाजी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जमकर लताड़ा। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वह नजर आया है। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली है। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की सुंदर तस्वीर मिली, आस्थावानों को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता मिली, अमीरों को धंधा मिला, गरीबों को रोजगार मिला। भक्तों को भगवन मिले, श्रद्धालुओं को साफ सुधरी व्यवस्था मिली। जिसकी जैसी नियत थी, जैसी दृष्टि थी, उसको वैसी ही व्यवस्था मिली है। सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग लगातार महाकुंभ पर टिप्पणी करते रहते हैं। इनकी मानसिकता जगजाहिर है। इनको केवल हर चीज का विरोध करना है। सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रस...