रामगढ़, जून 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी लोकल सेल में किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा नहीं लगने दिया जाएगा। गिद्दी सी सेल मजदूरों की चुनी हुई सेल समिति संचालित करती है, वहीं संचालित करेगा। यह निर्णय रविवार को गिद्दी सी लोकल सेल संचालन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महेश ठाकुर और संचालन ताज मोहम्मद ने की। बैठक में उपस्थित सेल समिति के लोगों ने कहा गिद्दी सी लोकल सेल में अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की राजनीति न चली है और न चलने दिया जाएगा। गिद्दी सी सेल में गलत तरीके से रैयत के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है, उस पर कार्रवाई किया जाएगा। बैठक में लोकल सेल में अधिक से अधिक गाड़ी लगाए जाने पर भी चर्चा किया जाएगा। बैठक में सुरेश मांझी, सूरज बेसरा, विशाल मरांडी, राकेश मरांडी, कालीचरण, संजीत रवि, तालो मांझी, दिलीप हांसदा, नं...