रामगढ़, फरवरी 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल संचालन समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में 50 कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रवि कुमार और संचालन समिति के सचिव सैफुल हक ने की। बैठक में मजदूरों के बकाया मजदूरी लिफ्टरों से वसूलने पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही रोड सेल संचालन समिति के सभी कमेटी से मिल बैठ कर लिफ्टरों से मजदूरों के बकाया मजदूरी वसूलने का निर्णय लिया गया। बैठक में गणेश महतो, तुफानी राम, रतीलाल, राजू महतो, ललित महतो, संतोष महतो, विनोद महतो, मो जैनुल, मो काजिम, मो मोजिम, हुकुमनाथ महतो, प्रितलाल महतो, ननंदकुमार, इसराफिल, सरफुल हक, टिकेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...