रामगढ़, अगस्त 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना में रोड सेल संचालन समिति के मजदूरों ने सोमवार को पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य 10वें दिन भी बंद कराए रखा है। संचालन समिति के मजदूरों ने कहा जब तक उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं कर दिया जाता है। वे पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य अनिश्चित कालीन बंद कराए रखेंगे। बंद कराने में श्रीनाथ महतो, विजय हांसदा, राजेश महतो, जगरनाथ महतो, सुरेश हांसदा, संदीप हांसदा, शंभु हांसदा, जयलाल महतो, तहसिन कमर, बिहारी महतो, प्रदुम्न ठाकुर, चोला राम, कुमेश्वर महतो, हृदय कुमार आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...