रामगढ़, अक्टूबर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना प्रबंधन ने सोमवार को वेल्डिंग मशीन चलाने के आरोप में तीन लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। गिद्दी सी प्रबंधन ने आशिक अंसारी, शंकर प्रजापति और विश्वकर्मा दरवाजा दुकान का बिजली कनेक्शन काटा है। कोलियरी प्रबंधन ने बताया कॉलोनी के दुकानदारों की शिकायत पर उक्त तीनो की बिजली कनेक्शन काटा गया है। गिद्दी सी कॉलोनी के दुकानदारों ने उक्त तीनों के विरुद्ध अवैध तरीके से सीसीएल की बिजली से वेल्डिंग मशीन चलाने की शिकायत किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...