रामगढ़, मई 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी पीओ और संयोजक मंडली के बीच बुधवार को वार्ता हुई। जिसमें मजदूरों का बकाया पैसा दिलाने के लिए लिफ्टरों से बात कर पैसा का भुगतान कराने, गिद्दी सी लोकल सेल के डीओ का ऑफर भेजने और मैनुअल लोडिंग किए जाने पर वार्ता हुई। बैठक में उपस्थित संयोजक मंडली के लोगों ने बताया कि पीओ के साथ वार्ता के बाद 22 मई को कोलियरी बंदी को वापस ले लिया गया है। वार्ता में गिद्दी सी पीओ शकील अख्तर, डाड़ी पंचायत के मुखिया लखनलाल महतो, नेमन यादव, रतीलाल मरांडी, गणेश महतो, राजेश महतो, पप्पू सिंह, श्रीनाथ महतो, किनू मियां, राजू महतो, इंतियाज अंसारी, रुपालाल चौधरी, कुमेश्वर महतो, तुलसी महतो, रति महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...