रामगढ़, अगस्त 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक शुक्रवार को देर शाम में कोलियरी मैनेजर रामाशीष राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी गिद्दी सी में दुर्गापूजा धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दुर्गा पूजा की नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें गिद्दी सी पीओ अध्यक्ष, सियाराम साह उपाध्यक्ष, ब्रह्मदेव सिंह सचिव, रमेश राजभर, मोहन सिन्हा सहसचिव, जवाहर यादव कोषाध्यक्ष, सु्शील सिंह, अशोकलाल सहकोषाध्यक्ष, बैजनाथ मिस्त्री, सतीश सिंह, उदयनारायण सिंह संरक्षक चुने गए। इसके अलावे आठ सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया। बैठक में देवनारायण सिंह, अंजित सिंह, विजय कुमार, जुगल राम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...