रामगढ़, मार्च 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। किसान मजदूर इंटर कॉलेज गिद्दी सी का प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को 2 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। कॉलेज का प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य डॉ डालेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से कॉलेज के विकास को लेकर मांग पत्र सौंपा है। इसके पहले मंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने 51 किलो का माला पहना कर और बुकें देकर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज के विकास में उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने वित्तरहित शिक्षा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने व 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि हेतु सार्थक प्रयास करने का मांग पत्र सौंपा है। जिसपर मंत्री ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंत्री को मांग पत्र सौपने वाले ...