रामगढ़, मई 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी में संयोजक मंडली ने मजदूरों की पैसा अविलंब भुगतान की मांग किया है। संयोजक मंडली ने गिद्दी सी में रविवार को बैठक में मांग की है। बैठक की अध्यक्षता नेमन यादव ने और संचालन गणेश महतो ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने मजदूरों के पावर प्लांट का बकाया पैसा का हिसाब करके लिफ्टरों के भुगतान करने की मांग किया। ऐसा नहीं किए जाने पर गिद्दी सी परियोजना का डिस्पैच ठप करने की चेतावनी दिया। साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने गिद्दी सी प्रबंधन से इऑक्शन का डीओ का ऑफर अविलंब भेजने की मांग किया। अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी दिया है।बैठक में लखनलाल महतो, राजेश महतो, श्रीनाथ महतो, झगरू महतो, रुपलाल चौधरी, धनु महतो, नागेश्वर पटेल, मो जमाल, युगल महतो, रती महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...