रामगढ़, अप्रैल 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए रेलवे साइडिंग स्थित महत्वपूर्ण कुआं लोगों के देख रेख के अभाव में बर्बाद हो रहा है। इस कुआं के आस- पास काफी झाड़ी उग आए हैं। वहीं कुआं के पास की जमीन पक्का नहीं होने के कारण जर्जर हो गया है। बताते हैं कुछ वर्ष पहले पास के कॉलोनी के काफी लोग इस कुआं में स्नान आदि करते थे और क्वार्टर में सिविल के स्पलाई का पानी नहीं चलने पर घर के उपयोग के लिए भी पानी ले जाते थे। गिद्दी में कोयला लोडिंग के लिए बाहर से आने वाले ट्रक के चालक और खलासी भी इस कुआं का उपयोग करते हैं। साथ ही गिद्दी अपर कॉलोनी के लोगों के सगे संबंधी के मरने पर इसी कुआं के पास पीपल पेड़ में घंट टागने और दशकर्म क्रिया करते हैं। जिसके चलते इस कुआं का संरक्षण जरुरी है। बहरहाल प्राइवेट बोरिंग की सुविधा बढ़ने से लोग इस कुआं का उपयोग कम क...