रामगढ़, अगस्त 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी वाशरी प्लांट में बुधवार को बॉलीवुड एक्शन सॉन्ग बैड- बैड की शूटिंग हुई। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शूटिंग हुई। इस सॉन्ग के शूटिंग के लिए कलाकार रिषभ चौहान, डायरेक्टर एसपी मोहित कुमार, कैमरा मैन बाबू भाई, जीएल बाबू, पंकज प्रजापति, मयंक बिस्ट, सिद्धनाथ मिश्रा, मोनू राज, राहुल वर्मा, सियांश सिंह, अजय महतो, भोला गुप्ता, चंद्रिका महतो सहित 80 लोगों की यूनिट गिद्दी वाशरी पहुंची। जिसमें बॉलीबुड और झालीबुड के कलाकर शामिल थे। बता दें गिद्दी वाशरी प्लांट में इसके पहले यश चोपड़ा ने 1978 में फिल्म काला पत्थर की शूटिंग किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर अभिनेता और राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह जैसी अदाकारा थी। जबकि प्रेम चोपड़ा खलनायक थे। झरिया के चासनाला कोयला खदान में हुए हादसे प...