रामगढ़, दिसम्बर 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी वाशरी के बंद पड़े प्लांट में इन दिनों फिर से लोहा चोर सक्रिय हो गए हैं। जिससे सुरक्षाकर्मियों में भय है। पिछले शनिवार की रात में लोहा चोर गिद्दी वाशरी प्लांट में धावा बोलते हुए सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी किया। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी को हल्का चोट भी पहुंचा है। बता दें गिद्दी वाशरी परियोजना वर्ष 2019 से बंद कर दिया गया है। पर प्लांट के देखभाल के लिए सुरक्षाकर्मी पदस्थापित है। इसके बावजूद लोहा चोर गिद्दी वाशरी प्लांट से लोहा चोरी करने का लगातार फिराक में रहते हैं। फलस्वरुप चोर गिद्दी वाशरी परियोजना के बंद होने के बाद लाखों रुपए का लोहा गायब कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...