रामगढ़, अगस्त 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी दुर्गा मंडप रविवार को दो स्थानों पर देर रात में मां मनसा की पूजा धूमधाम से हुई। विनोद तिवारी और प्रभात कुमार सिंह के आवास परिसर स्थित मनसा मां की मंदिर में पूजा अर्चना की गई। पंडित केशव बनर्जी ने मां मनसा की पूजा विधि-विधान से कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पूजा स्थानों पर देर रात तक प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। पूजा को लेकर मां मनसा की मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मनसा पूजा को लेकर श्रद्धालु उपवास रखकर पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरूण कुमार सिंह, मुखिया हीरालाल गंझू, पच्चू राणा, विनोद तिवारी, संत सिन्हा, प्रदीप सिंह, अजय दुबे, राजेश सिंह, बृजकिशोर पाठक, सुनंद ...