रामगढ़, जनवरी 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई। सर्वप्रथम में मंदिर के पुजारी विवेकानंद मिश्र ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद हरि कीर्तन भजन किया गया। फिर रामलला की महा आरती के बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया। वर्ष 2024 में 22 जनवरी को ही सदियों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे थे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सदस्य अध्यक्ष मनोज सिंह रेल, सचिव नारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, योगेंद्र कुमार, सुबोध प्रजापति, शंकर प्रजापति, सौरभ सिंह, राजेश प्रसाद, राहुल कुमार, सोनू सिंह, सूरज कुमार आदि ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...