रामगढ़, अगस्त 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी से लेकर आसपास के गांवों में रक्षा बंधन पर्व को लेकर भाई बहनों में उत्साह देखा गया। शनिवार सुबह से ही बहनों ने राखी और पूजन सामग्री की थालियां सजाना शुरू कर दिया। थालियों में रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और आकर्षक राखियां रखी गईं। निर्धारित मुहूर्त में बहनों ने भाईयों को तिलक लगाया और उनके दाहिने हाथ पर राखी बांधी और आरती उतारी। मिठाई खिलाकर उन्होंने भाईयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा की संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...