रामगढ़, अक्टूबर 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए में शनिवार को दुर्गा मां की प्रतिमा का दोपहर में विसर्जन किया गया। मंडप से माता के प्रतिमा उठाने के दौरान कॉलोनी के सैकड़ो महिला पुरुष युवक युवतियां और बच्चे उपस्थित होकर मां दुर्गा की प्रतिमा को प्रणाम कर घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया। साथ ही अगले बरस फिर मां को आने का न्योता देकर विदाई दी गई। इसके बाद मंडप से शोभा यात्रा निकाल कर मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा का विसर्जन गिद्दी ए ऑफिसर कॉलोनी स्थित दामोदर नद में किया गया। इसके पहले जुलूस के शक्ल में गाजे बाजे के साथ बम पटाखे फोड़ते हुए मां दुर्गा सहित उक्त सभी देवी देवताओं के प्रतिमा को गिद्दी गुरुद्वारा रोड, गिद्दी थाना रोड, गिद्दी अस्पताल चौक, गिद्दी हनुमान चौक, डिस्पेंसरी कॉलोनी, गिद्दी दा...