रामगढ़, सितम्बर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए के पूजा पंडाल में सोमवार को महासप्तमी पर पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की सुबह से ही भक्त श्रद्धालु पूजा पंडाल में मां की पूजा के लिए पहुंचने लगे। इसके बाद पूजा अर्चना करने वाले भक्त श्रद्धालु दिन भर देर रात तक आते जाते रहे। गिद्दी ए पूजा पंडाल के साथ रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, रिकवा, होसिर, चुंबा, बलसगरा आदि दुर्गा पूजा पंडाल में पर पूजा अर्चना करने वाले भक्त श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। महाषष्टी को देर शाम में पंडाल के उद्धाटन के बाद जैसे ही मां का पट खुला भक्तों में उत्साह भर आया। इसके बाद हर जगह भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान होने लगा। गिद्दी ए में दुर्गा मां की सुंदर और भव्य प्रतिमा के...