रामगढ़, सितम्बर 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में लोगों ने पितृपक्ष शुरू होने पर सोमवार को अपने अपने पितरों को तर्पण और पिंडदान किया। गिद्दी कोयलांचल में दामोदर और मरनगढ़ा नदी में लोगों को पितृपक्ष को लेकर तर्पण और अर्पण करते देखा गया। पितृपक्ष 8 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा। आचार्य मनोज मिश्र ने बताया हालाकि पितृपक्ष रविवार को ही शुरू हो गया है पर रविवार को सूर्योदय के बाद पितृपक्ष शुरू हुआ इसलिए उदयातिथि सोमवार से पितरों को तर्पण शुरू किया गया है। पितृपक्ष में कुछ लोग प्रथमा से लेकर पिता की मृत्यु की तिथि तक तर्पण करके पिंडदान करते हैं। वहीं कुछ लोग लोग पिता के मृत्यु की तिथि के दिन सिर्फ तर्पण, पिंडदान करके श्राद्ध कर्म करते हैं। वहीं जिन्हें पिता की मृत्यु की तिथि किसी कारण वश याद नहीं होती वे लोग सभी पंद्रहो त...