रामगढ़, सितम्बर 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल और आस पास के गांवो में सोमवार को पारण के साथ माताओं ने जिउतिया का पर्व संपन्न किया। गिद्दी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी सहित आस पास के गांवों ने माताओं ने अपनी संतान की दीर्घायु और सुखमय जीवन के लिए जिउतिया का कठिन पर्व संपन्न किया। माताओं ने निर्जला उपवास रखकर अपने बच्चों के सुख समृद्धि और उन्नति के लिए मंगलकामना कीं। अश्विन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाने वाला यह व्रत सनातनी माताओं के लिए विशेष है। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दुसरे दिन माताएं निर्जला उपवास रखती हैं और फिर तीसरे दिन पारण कर समापन कर अपने बच्चों की दीर्घायु और सुखमय जीवन की मंगलकामना करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...