रामगढ़, फरवरी 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी के विभिन्न मुहल्ला में पागल कुत्तों ने बुधवार को दिन भर में ही तकरीबन दस लोगों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते के हमले से लोग दहशत में थे। बुधवार को गिद्दी अस्पताल में कुता काटे 7 लोग पहुंचे। जिसे चिकितस्कों ने एंटीरेबिज का इंजेक्शन लगवाने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल जाने के लिए रेफर किया है। इसके अलावा कुछेक लोग प्राइवेट रुप से मेडिकल से इंजेक्शन लगवाने का काम कर रहे हैं। गिद्दी अस्पताल कुत्ता काटे लोगों में पहुचने वालों में चितरंजन प्रसाद, आशा देवी, मो जइद, शंकर प्रजापति, रूद्रा कुमार, वैभव, मिटू की पत्नी, आदित्य कुमार, राजा और रेलीगढ़ा के निरज कुमार शामिल है। पागल कुत्ता ने कुछ लोगों को मॉर्निंग वाक के दौरान तो कुछ को दिन में उनके घर के पास कॉलोनी में दौड़ा कर काटा है। इस पागल कुत्ता ने एक बिल...