रामगढ़, जुलाई 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए फुटबॉल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत बुधवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, अरगड्डा जीएम एसके झा आदि ने मशाल जलाकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और किक मारकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच बसरिया और रबोध के टीम के बीच खेला गया। जिसमें बसरिया की टीम ने4-0 रबोध की टीम को पराजित कर दिया। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा नमो टूर्नामेंट का उदेश्य क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारना है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, द्वारिका सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, उपप्रमुख सूमन देवी, सांसद प्रतिनिधि...