रामगढ़, मई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी में रविवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे से दो बजे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे कॉलोनी के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालाकि रविवार को सुबह से दोपहर तक भीषण उमस भरी गर्मी थी। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। पर दोपहर में डेढ़ से दो बजे तक पूरे आधा घंटा तेज हवा के साथ बारिश होने से और शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद गिद्दी का तापतान 41 डिग्री से गिरकर 37 डिग्री हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...