रामगढ़, जून 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी और रेलीगढ़ा में मंगलवार को दिन में साढ़े 11 बजे लगभग आधा घंटा जमकर दिल खुश कर देने वाली बारिश हुई। जिसके बाद लगभग 12 बजे थोड़ी देर के लिए बारिश रूकी। पर लगभग साढ़े 12 बजे फिर से तेज बारिश शुरू हुई और लगभग आधा घंटा बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मानसून के दस्तक के अनुमान से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं। किसान हल बैल और ट्रैक्टर लेकर खेतो में जुताई के लिए तैयारी में जुट गए हैं। इधर पहली बारिश के साथ ही गिद्दी कॉलोनी में नाली और जल जमाव की समस्या दिखने लगी है। नाली के पानी सड़क और गली मुहल्ला में बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...