रामगढ़, जनवरी 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ऑफिसर कॉलोनी स्थित मां श्मशान काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मां शतचंडी यज्ञ पाठ का मंगलवार को हवन कार्य के साथ पूर्णहुति हुआ। यज्ञ में गिद्दी और भुरकुंडा रिवर साइड के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आचार्य कृष्णदेव, कन्हैया पांडेय, रवि मिश्रा, अजीत पांडेय, अंकुर पांडेय, कुलदीप पांडेय, राजकुमार तिवारी, रोहित पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कार्य किया। वहीं दशरथ प्रसाद और तेतरी देवी यजमान बनी। जबकि महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष जीबू सिंह, सचिव शंभु सिंह, रंधीर सिंह, बीनू भगत, पिंकू झा, विमल दधिच, बबलू सिंह, अशोक तिवारी, बसंत रवानी, गिरजा सिंह, ललन विश्वकर्मा, बलविंद्र कौर, शकुंतला देवी, प्रकाश सिंह, मिलन मुखर्जी, मनोज अंबष्ठ, मदन ठाकुर आदि ने योगदान किया। यज्...