रामगढ़, जुलाई 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी अस्पताल चौक में बुधवार को अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा और बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व एसओसी गौरव तिवारी ने माल्यार्पण किया। इसके बाद मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने बारी बारी से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि अरगड्डा जीएम ने कहा देश के स्वतंत्रता आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद का योगदान भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे सर्वस्व कुर्बान करने वाले राष्ट्रभक्त थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजकिशोर पाठक, अजय दुबे और संचालन यूनियन नेता अरुण सिंह ने किया। इस अवसर एसओसी मो नासिर, अंशु अग्रवाल, यासिर इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि, पुरुषोत्तम पांडेय, भाकपा माले नेता, प...