रामगढ़, सितम्बर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी पुलिस ने सीसीएल कर्मी मो मुबारक का चोरी गया बाइक शनिवार को हुआग से बरामद किया। गिद्दी पुलिस ने बाइक के साथ हुआग निवासी हफिजुल कादरी उर्फ सोनू अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया हुआग निवासी हफिजुल कादरी, उर्फ सोनू अंसारी के घर से चोरी का बरामद किया है। पुलिस ने बताया चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार हफिजुल कादरी, उर्फ सोनू अंसारी के विरुद्ध गिद्दी थाना में इसके पहले भी कांड संख्या 74/24 के तहत रिकवा में खस्सी चोरी करने का पहले भी प्राथमिकी दर्ज है। बता दें गिद्दी ए निवासी सीसीएल कर्मी मो मुबारक के क्वार्टर के गेट पर से बुधवार को सुबह में लगभग साढ़े 9 बजे बाइक चोरी हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...