रामगढ़, जुलाई 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी थाना पुलिस ने होसिर की नाबालिग लड़की को बिहार के भागलपुर से बरामद कर उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया। इस संबंध में गिद्दी थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग बच्ची के पिता ने 20 मई को गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि उसकी नाबालिग पुत्री 8 अप्रैल की दोपहर चार बजे कुछ काम बोलकर घर से निकली थी। इसके बाद वापस घर नहीं आई तब उसकी खोज-बीन करना शुरू किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर गिद्दी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर भागलपुर बिहार से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर नाबालिग बच्ची को उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...