रामगढ़, मार्च 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी थाना पुलिस ने शनिवार को शाम में सुइयाडीह में अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर जब्त किया है। गिद्दी थाना पुलिस की गश्ती दल शनिवार को शाम में गश्ती के दौरान देखा कि सुइयाडीह गांव के रास्ते में एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जा रहा है। जिसे रोकने पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद गश्ती में शामिल ऑफिसर ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त करके थाना ले आए। इस संबंध में गिद्दी थाना में कांड संख्या 14/25 के तहत अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के मालिक और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...