रामगढ़, मई 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना में रविवार की रात में लगभग एक बजे हॉलपेक (डंपर ) की चपेट में आने से 54 वर्षीय ओवरमैन जय कुंअर यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद कोलियरी कर्मियों ओवरमैन के शव को आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी लाया। जहां अस्पताल के डॉक्टर ने ओवरमैन की मृत्यु की पुष्टी कर दी। इसके सूचना मिलने पर रात में ही अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कर्मियों ने बताया गिद्दी ए परियोजना में रविवार की रात्रि पाली में ओवरमैन जय कुंअर यादव ड़यूटी पर मौजुद थे। इसी क्रम में परियोजना के उत्पादन कार्य में लगी एक हॉलपेक के चपेट में आ गए और उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद से गिद्दी ए परियोजना का उत्पादन कार्य समाचार भेजे जाने तक स्वत ठप रहा। घटना की जानकारी मिलने पर क...