रामगढ़, सितम्बर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना एक्सावेशन वर्कशॉप में शुक्रवार को सुबह में लगभग 9 बजे ड्यूटी के दौरान एनामूल धान नामक सीसीएल कर्मी घायल हो गया। इसके बाद एक्सावेशन कर्मियों ने घायल सीसीएल कर्मी एनामूल को इलाज के आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी लाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉकटरों ने बेहतर इलाज के लिए केन्द्रीय अस्पताल नईसराय भेज दिया है। मौके पर मौजुद कर्मियों ने बताया शुक्रवार को सुबह में नगभग 9 बजे एक्सावेशन वर्कशॉप में विजय मुंडा नामक कर्मी टायर हैंडलर पर टायर में हवा भर रहा था। हवा भरने के क्रम में टायर ब्लास्ट कर गया। जिससे पास में खड़ा एनामूल धान को टायर में लगा रीम से गंभीर चोट लगी। इसमें एनामूल का बांया हाथ टूट गया और कान से खून बहने लगा। एनामूल धान रिवर साइड भुरकुंडा से गिद्दी ए परियोजना में ड्य...