रामगढ़, नवम्बर 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिध। गिद्दी नया मोड़ कुजू रोड में पड़ने वाले तीन जर्जर पुल के निर्माण के लिए मंगलवार को मिट्टी की जांच कार्य पुरा कर लिया गया है। जिसमें सतकड़िया पुल, उचरिंगा के पास के पुल और ठाकुरगोड़ा जोबला के बीच रोड में पड़ने वाला पुल के मिट्टी जांच किया गया है। पुल बनाने के लिए मिट्टी जांच करने वाले टीम के सदस्य शेख कमरुण ने बताया रांची निवासी मिट्टी जांच करने के ठेकेदार अंकित झा के निर्देश पर वे उक्त तीनो पुल निर्माण कार्य के लिए मिट्टी जांच का कार्य किया गया है। शेख कमरुण ने बताया मिट्टी जांच की रिपोर्ट वे ठेकेदार को देंगे। जो संबंधित विभाग को सौंपेंगे। बताते हैं मिट्टी जांच रिपोर्ट के बाद उक्त पुल का डिजाइन तैयार करके निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया होगी। बताते हैं गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क नि...