रामगढ़, जून 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने सोमवार को गिद्दी दामोदर पुल पर के गड्ढों को भरवाने का कार्य शुरू किया है। अरगड़्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने पुल पर बने गढ्ढे को ग्रेन्यूलर सब-बेस (जीएसबी) डाल कर भरवाने का कार्य कर रहा है। प्रबंधन ने बताया पुल के गढ्ढे को भरवाने के बाद कालीकरण किया जायेगा। बता दें अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर पिछले दो दिनों से रोक लगा दिया है। इसके बाद से पुल पर से केवल हल्के वाहन गुजर रहे है। बताते हैं पुल पर गढ्ढा के भरे जाने के बाद भारी वाहनों को बारी- बारी से एक-एक करके पुल से गुजरने दिया जायेगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। पुल पर गढ्ढा भरे जाने के वक्त अरगड्डा क्षेत्र के सिविल इंजीनियर अंशु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

हिंद...