रामगढ़, अक्टूबर 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गया है। छठ व्रत करने वाले छठ का सामान जुटाने लगे हैं। दुकानदार भी अपने अपने दुकानों में छठ का सामान लाने लगे हैं। छठ करने वाले व्रति के लोग गिद्दी दामोदर नदी में छठ घाट पर अपना अपना स्थान भी घेर कर सुरक्षित कर लिया है। पर अब तक यहां छठ घाटों की सफाई नहीं शुरू हो पाई है। जिसके कारण गिद्दी के दामोदर नदी के छठ घाट पर झाड़ियां जमी हुई है। कई जगहों पर पिछले दिन बरसात के दौरान बाढ़ से आई गंदगी भी कई जगहों पर जमा है। वहीं इस छठ घाट पर बरसाती गढ्ढे भी बरकरार हैं। गिद्दी ए के ऑफिसर कॉलोनी से लेकर फांसी घर तक लगभग सवा किलोमीटर में एरिया में छठ के दिन अर्घ्य देने के लिए छठ व्रति, उनके सहयोगी के साथ साथ कॉलोनी के हजारों लोग पहुंचते हैं। इन घाट पर पहुंचने के ...