रामगढ़, जुलाई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी में शनिवार को 11वीं के छात्रों के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन विद्यालय के 12 वीं के छात्रों ने की। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने छात्रों को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर वैदिक मंत्रोच्चार और हवन किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने समारोह को संबोधित करते कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उदेश्य छात्रों को डीएवी विद्यालय के मूल्यों, परंपराओं और संस्कार के बारे में अवगत कराना है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...