रामगढ़, फरवरी 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए डीएवी पब्लिक स्कूल में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देशन में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया। झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर रामगढ़ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अभिनव कुमार, पिएलवी आजाद कुमार और रामदेव महतो डीएवी गिद्दी में उपस्थित थे। इस क्लब का उद्देश्य बच्चों को कानूनी शिक्षा देना है जिससे वे अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक हो सकें। इस अवसर पर प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी लीगल लिट्रेसी क्लब में 9 वीं से लेकर 12 वीं के छात्रों को शामिल कर इसकी जानकारी दी जायेगी। जिसमें उन्हें मौलिक अधिकार, कर्तव्य के बारे में जानकारी के साथ सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जानकार...