रामगढ़, जून 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी में सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। इसमें विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता को लेकर कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर चित्र बनाया। इसके पहले अरगड्डा क्षेत्र के एसओपी मो फैयाजुल हक, रजत कुमार जयसवाल ने प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा में पर्यावरण संरक्षण स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...