रामगढ़, फरवरी 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी में सोमवार को विद्यालय के दशम के छात्रों के लिए आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हवन कार्यक्रम करके छात्रों की सफलता के लिए कामना की गई। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने आशीर्वचन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की परीक्षा में अच्छे नंबर से उर्तीण होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की संपूर्ण प्रविष्टियों को भरते समय सजगता से समय नियोजन के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...