रामगढ़, अगस्त 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा और देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए। यह यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर दोतल्ला कॉलोनी से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरकर वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने तिरंगा यात्रा के महत्व के बारे में बताते हुए सबों को अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाने के लिए अपील किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...