रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में गुरुवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिद्दी स्थित नार्थ वेस्ट जीईएल चर्च में क्रिसमस के प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गिद्दी, रेलीगढ़ा और आस पास के गांवों के दर्जनों महीसी परिवार शामिल हुए। सर्वप्रथम में फादर ने प्रभु यीशु की प्रतिमा को चरनी में किया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना किया। फिर प्रार्थना सभा किया गया। प्रार्थना सभा के बाद उपस्थित महीसी परिवार के लोग प्रभु यीशु के जन्म पर गीत प्रस्तुत किया। प्रार्थना सभा में फादर सुधीर सोनावार, सुशील लकड़ा, पुपेन खलका, लेतारन लकड़ा, बुधराम खलको, सुशांत टोप्पो, सुरेश तिर्की, विजय, कल्लू, आनंद मसीह खलको उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...