रामगढ़, नवम्बर 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी गुरुद्वारा में बुधवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की जयंती पर प्रकाश उत्सव पर्व मनाया गया। सबसे पहले सुखमनी साहब का पाठ किया गया। निशांत साहब की सेवा की गई। महिला संगत ने शबद कीर्तन किया। इसके बाद बाबाजी ने अरदास की। फिर गुरु नानक देव जी का संदेश दिया गया। फिर प्रसाद का वितरण किया गया और अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वार में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और शबद कीर्तन सुने। साथ ही लंगर में हिस्सा लिया। इस प्रकाश पर्व को सफल बनाने में महेंद्रजीत सिंह, संतोख सिंह, प्रदीप सिंह, सोनू सिंह, गुरुप्रित सिंह, कुलविंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बलजीत सिंह, गुरमित सिंह, अर्शदीप सिंह, रंजीत सिंह, लक्की सिंह, बलविंद्र कौर, सिमरनजीत कौर, गगनदीप कौर, कैलाश कौर पूजा आदि शामिल थे...