रामगढ़, नवम्बर 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के गिद्दी ख पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, बीडीओ अनुप्रिया, सीओ केके वर्मा, मुखिया उषा देवी, उपमुखिया आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ सीधे जनता को मिले इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे जनता और सरकार के अधिकारी के बीच में सामंजस्य स्थापित होगा। कहा कि समस्याओं के निदान के लिए अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी समस्याएं सीधे अधिकारी के पास रख सकेंगे और अधिकारी उनका त्वरित निदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ...