रामगढ़, जनवरी 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल और डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर डाड़ी प्रखंड और गिद्दी कोयलांचल के विभिन्न कोलियरी परियोजना और सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों, पार्टी कार्यालय सहित विभिन्न जगहों पर शान के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। डाड़ी प्रखंड कार्यालय में डाड़ी प्रमुख दीपा देवी ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। गिद्दी थाना परिसर में एसआई रथु उरांव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। गिद्दी परियोजना में गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, गिद्दी सी परियोजना में पीओ जितेंद्र कुमार, रेलीगढ़ा परियोजना में पीओ एएन सिंह ने झंडोतोलन किया। झारखंड इंटर कॉलेज होसिर और किसान मजदूर इंटर कॉलेज गिद्दी सी में विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने झंडोतोलन किया।...