रामगढ़, सितम्बर 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में सोमवार को सुबह ने दोपरह तक लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मरनगढ़ा नदी में पानी बढ़ने से डाड़ी गांव के खेत में पानी घुस गया है। जिसके कारण डाड़ी से गिद्दी सी आने वाले सड़क में पड़ने वाला पुलिया के उपर से पानी बहने लगा। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं डाड़ी से बंदरचुंआ जाने वाला रास्ते में कलवर्ट टूट गया है। इधर गिद्दी, रेलीगढ़ा और गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में लगातार बारिश के कारण लोग दोपहर एक बजे तक घरों में दूबक कर रह गए है। बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों के भी दरकने की खबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...