रामगढ़, अगस्त 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में इन दिनों एक बार फिर से गोवंशीय पशुओं की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार की भोर में गिद्दी चौक में मवेशी चोरी करने वाले एक गिरोह को मॉर्निंग वॉक करने वाले एक युवक के शोर मचाने पर एक बाछा को छोड़ कर भागने पर मजबूर होना पड़ा। युवक ने शुक्रवार को भोर लगभग सवा 3 बजे उसने देखा चौक के नीचे एक् क्वार्टर के दरवाजे खड़ी बड़ी कार में एक बाछा को तीन चार युवक कुछ खिला कर पकड़े और कार की तरफ ले जाकर जबरन डिकी में घुसाने का प्रयास कर लगे। जिसे देख युवक ने शोर मचाया। जिसे सुन चोर बाछा को छोड़ कर भाग निकले। बताते है चोर पहले शाम में कॉलोनी में मवेशी के बैठे हुए जगह का मुआयना करते हैं। फिर छोट बड़े मवेशी के हिसाब से कार, बोलेरो और पिकअप वैन लेकर आते हैं और रात में एक से तीन बजे ...