रामगढ़, जनवरी 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी और आस पास के गांवों में इस वर्ष भी दो दिन मकर सक्रांति मनाया जा रहा है। कुछ लोग ने 14 जनवरी बुधवार को और कुछ लोग 15 जनवरी गुरुवार मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं। इस क्रम में कई लोगों ने बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास मनाया गया। गिद्दी कोयलांचल के कॉलोनी और गांवों में सुबह में लोग स्नान आदि करके मंदिर में पूजा अर्चना करके दान आदि करके तिल चुड़ा खाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। गिद्दी के दामोदर नद मरनगढ़ा और विभिन्न जलाशयों में मकर संक्रांति को लेकर मंगलवार को सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ देखी गई। इसी तरह गंधौनिया में बुधवार को मेला लगाया गया। मेला का उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जबकि साधु...