रामगढ़, जनवरी 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल और आसपास के गांवों में गुरुवार को नव वर्ष 2026 का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया। गिद्दी के देव नद दामोदर तट, साधु कुटिया, गिद्दी ऑफिसर कॉलोनी मोटर पंप हाउस, एक नंबर खदान रामसर साइट, गिद्दी सी मरनगढ़ा स्थित लेखनी चट्टान, गंधौनिया सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने बाल बच्चों और दोस्तों के साथ अगल अलग टोली में पिकनिक मनाकर नववर्ष मनाया। बुधवार की रात से ही बीते साल की विदाई और नववर्ष का आगमन को लेकर विभिन्न जगहों पर डीजे पार्टी के साथ जश्न मनाया जाना शुरू हुआ तो गुरुवार को दिन भर देर शाम तक दौर चलता रहा। बुधवार की रात में बीते साल की विदाई और नव वर्ष शुरूआत को लेकर युवकों की टोली ने जहां धू मचाया। वहीं गुरुवार को पिकनिक स्पॉट पर लोगों को बाल बच्चों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर...