रामगढ़, सितम्बर 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर मां की प्रतिमा बनकर तैयार हो गया है। गिद्दी, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, हेसालौंग, रिकवा आदि जगहों पर प्रतिमा के साथ दुर्गा पूजा का पंडाल भी बनकर तैयार हो गया है। मां के मंडप की आंतरिक सजावट किया जा रहा है। गिद्दी ए में लगभग 45 लाख रुपए की बने स्थायी भव्य दुर्गा मंडप को बाहर से 3 लाख 30 हजार रुपए की लागत अयोध्या श्री राम मंदिर के प्रारुप का पंडाल बनाया गया है। वहीं मां दुर्गा, मो सरस्वती, मो लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और कर्तिकेय का बड़ा सुंदर और आकर्षक प्रतिमा बनकर तैयार हो गया है। गिद्दी में महापंचमी को 8.49 मिनब् तक संध्या काल में देवी का बोधन होगा। इसके बाद षष्ठी के दिन 10.43 मिनट तक संध्या काल में देवीका आमंत्रण एवं अधिवास के सा...