रामगढ़, अक्टूबर 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में असत्य पर सत्य की जीत का विजय पर्व दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी सहित की विभिन्न जगहों पर गुरुवार और शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को पूरे विधि विधान से विसर्जित कर दिया गया। जबकि गिद्दी ए पूजा पंडाल की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। बारिश के बाद भी महासप्तमी से लेकर विजयादशमी तक विभिन्न पूजा पंडालों में मां की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान गिद्दी ए मेला बाजार में भी रौनक देखी गई। गुरुवार की देर शाम में विजयादशमी के दिन रेलीगढ़ा और हेसालौंग में रावण दहन किया गया। जिसे देखने के लिए रेलीगढ़ा और हेसालौंग में हजारों की भीड़ जुटी। इसके पूर्व विजयादशमी को सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंद...