रामगढ़, जून 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में शुक्रवार को चौथे दिन भी अहले सुबह से दोपहर बाद तीन बजे तक लगातार बारिश होती रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश के कारण बड़का तेतरिया टोला निवासी प्रकाश महतो के घर का छज्जा गिर गया और फुलचंद महतो की चहारदिवारी गिर गया है। वहीं गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, और गिद्दी सी कॉलोनी में कईयों के घर क्वार्टर में सड़क का पानी घर में घुस गया है। जिसके कारण लोग दिन रात पानी निकाल निकाल कर परेशान हैं। गिद्दी सी वर्कशॉप के पास अक्षय महतो के घर और होटल में सड़क का पानी भर गया है। सकी सूचना के बाद डाड़ी सीओ जायजा लेने पहुंचे। वहीं प्रबंधन जेसीबी मशीन से पानी निकासी करने का प्रयास कर रही है। पर लोगों का कहना है कि जब तक बारिश रुकेगी नहीं घर से पानी निकासी संभव नहीं है। क्यों...