रामगढ़, सितम्बर 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल और आस पास के गांवों के विभिन्न पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र की पूजा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन अश्विन माह शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा दिन सोमवार को मां दुर्गा पूजा के पहले स्वरुप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई। शारदीय नवरात्रि को लेकर कलश स्थापना के साथ जहां विभिन्न पूजा पंडालों गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी हेसालौंग, होसिर, रिकवा, कोदवे सहित विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना और कलश की स्थापना की गई। वहीं गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर नवरात्र की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं। जिससे गिद्दी कोयलांचल में मां दुर्गा के मंत्रो के उच्चारण होने से माहौल भक्तिमय हो गया है...